
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के 136वें स्थापना दिवस (Foundation Day) पर सोमवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने शुभकामनाएं दीं और देश की आजादी एवं विकास में कांग्रेस (Congress) के योगदान को याद किया। इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को सलाह दी गई थी कि वह पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हों और इस कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी (AK Antony) ने ध्वजारोहण किया।
LIVE: Flag hoisting for 136th Congress Foundation Day https://t.co/mUpYGldrcz
— Congress (@INCIndia) December 28, 2020
कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra), वरिष्ठ नेता एंटनी, गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad), केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal), पवन कुमार बंसल (Pawan Kumar Bansal), राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) और कई अन्य नेता शामिल हुए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के निजी दौरे पर विदेश में होने के कारण वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। सूत्रों का कहना है कि वह अपनी नानी से मुलाकात करने इटली गए हैं और कुछ दिनों के भीतर स्वदेश लौट आएंगे। स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘देश हित की आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस (Congress) शुरू से प्रतिबद्ध रही है। आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर, हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं। जय हिंद!”
The Congress has completed 135 years of its journey & even today the country faces challenges similar to British rule & even today Congress stands rock-solid to safeguard the soul, the constitution, the democracy and the ethos of Bharat Mata. #SelfieWithTiranga #DeshKiDharohar pic.twitter.com/1ZuEm8xsgx
— Congress (@INCIndia) December 28, 2020
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) के ‘स्थापना दिवस’ पर शुभकामनाएं। कांग्रेस देश सेवा है,कांग्रेस कर्तव्य है, कांग्रेस क़ुर्बानी है,कांग्रेस अर्पण है, कांग्रेस समर्पण है,कांग्रेस निरंतर बदलाव की सूचक है। आइये, इस ‘सेवा ही संकल्प’ के भाव को सुदृढ़ करें।” पार्टी अपने स्थापना दिवस पर देश भर में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाल रही है और उसने सोशल मीडिया में ‘सेल्फी विद तिरंगा’ नामक अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया मंचों पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरे और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।(एजेंसी)
On the occasion of the 136th #CongressFoundationDay, senior Congress leaders and workers hoist the Tiranga and pay tribute to our party's 135 year-old legacy of upholding the interest of each Indian.#SelfieWithTiranga pic.twitter.com/9J9SynrNBn
— Congress (@INCIndia) December 28, 2020