devegowda
एचडी देवगौड़ा

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic)का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (HD Devegowda) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। देवगौड़ा के अलावा उनकी पत्नी भी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पत्नी चेन्नामा भी कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं।  

    एचडी देवगौड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी पत्नी चेन्नामा और मैं कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हम दोनों और परिवार के अन्य सभी लोग सेल्फ आइसोलेट में हैं। मैं सभी से अपील करता हूं जो लोग बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वह कोरोना का टेस्ट करा लें।

    एचडी देवगौड़ा कोरोना से संक्रमित-

    उल्लेखनीय है कि एचडी देवेगौडा की उम्र 87 वर्ष है। वे 1 जून 1996 से लेकर 21 अप्रैल 1997 तक देश के प्रधानमंत्री थे। फिलहाल वो कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं. देवेगौडा कर्नाटक के सीएम भी रहे हैं।  

    कर्नाटक में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सूबे में फिलहाल कोरोना के 25 हजार से अधिक सक्रिय केस हैं। साथ ही कर्नाटक उन पांच राज्यों में शामिल हैं जहां केंद्र की मोदी सरकार के अनुसार कोरोना के नए क्लस्टर बनकर सामने आए हैं।