In view of the upcoming G20 Summit, Delhi Police is patrolling the Raj Ghat area with the help of a tractor.

Loading

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में G20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit 2023) होने वाला है। इस सम्मलेन के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अलर्ट हो गई है। दिल्ली पुलिस के जवान लगातार सड़कों पर पेट्रोलिंग कर सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में लगे हुए हैं। इसबीच दिल्ली पुलिस राजघाट इलाके में ट्रैक्टर की मदद से गश्त कर रही है।

G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनज़र दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और उनके प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों आने वाले है। ऐसे में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे है। नई दिल्ली जिला और उसके आसपास के इलाकों में स्कूल-कॉलेज और सरकारी-निजी कार्यालयों को छुट्टी दी गई है। वहीं वाहनों को लेकर भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। दिल्ली पुलिस ने यमुना और खादर इलाकों में भी मोटर बोट और ट्रैक्टर से पेट्रोलिंग कर रही है। जिससे किसी भी तरह की घुसपैठ को नाकाम किया जा सके। 

मालूम हो कि,  26/11 के आतंकवादी समुद्र के सहारे मुंबई में घुसे थे। जिसे देखते हुए अब दिल्ली पुलिस भी अलर्ट हो गई है। उन्होंने फुल प्रूफ प्लान बनाया है, जिससे यमुना के रास्ते किसी भी तरह की आतंकी घटनाओं को अंजाम न दिया जा सके। खास बात यह है कि, जी-20 सम्मेलन से संबंधित कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान लगातार मोटर बोट से यमुना में पेट्रोलिंग करते रहेंगे। खादर के खराब रास्तों पर पुलिस वैसे जाना मुमकिन नहीं, इसलिए दिल्ली पुलिस ट्रैक्टर पर सवार होकर खादर इलाकों में पेट्रोलिंग करेगी। इस दौरान मोटर बोट और ट्रैक्टर पर सवार पुलिस के जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहेंगे।