election-commission, lok sabha elections 2024
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा करते हुए कहा कि 7 चरणों का मतदान 1 जून को समाप्त होने के बाद 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी।

Loading

नई दिल्ली: एक बड़ी खबर के अनुसार, आम चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इस बार इस चौथे चरण में 10 राज्यों आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। चौथे चरण का मतदान आगामी 13 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कराया जाएगा।

वहीं इनमें आँध्रप्रदेश की 25, Bihar की 5, झारखंड की 4 मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तरप्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जन्मू-कश्मीर की 1 सीट शामिल है। चौथे चरण के लिए निर्वाचन की अधिसूचना आज यानी गुरूवार 18 अप्रैल को जारी हुई है। प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये जाएंगे।

वहीं नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरूवार, 25 अप्रैल तय है। फिर इसके अगले दिन यानी शुक्रवार, 26 अप्रैल को नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन-पत्र भर चुके प्रत्याशी आगामी सोमवार, 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद चौथे चरण के लिए आगामी सोमवार, 13 मई को मतदान होगा। सभी चरणों में हुये मतदान की मतगणना फिर मंगलवार, 4 जून को होगी।

जानकारी दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में आगामी 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान कल यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को कराए जाएंगे। वहीँ इसमें 8 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल सहित 1625 उम्मीदवार अपनी किस्मत इस बार आजमा रहे हैं। इसमें उत्तरप्रदेश की 8 और उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर भी मतदान होगा। इस चुनाव के नतीजे आगामी 4 जून को घोषित किए जाएंगे।