Piyush Goyal
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका बातचीत के जरिये आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं।  मंत्री ने कहा कि दोनों देश आर्थिक संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए कई पहलुओं पर काम कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा, ”अमेरिका ने कोई अन्य नया मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) नहीं करने का निर्णय लिया है। ऐसा नहीं है कि वे भारत के साथ समझौता नहीं करना चाहते। उन्होंने सूक्ष्म स्तर पर यह निर्णय लिया है।” 

    उन्होंने 19वें वार्षिक हार्वर्ड इंडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ”हालांकि, मेरे समकक्ष और मैं बातचीत के जरिये यह देख रहे हैं कि हम एफटीए के अलावा अन्य किन चीजों पर काम कर सकते हैं। इनमें बेहतर बाजारीय पहुंच, अधिक निवेश और ऐसे उत्पादों की पहचान करना शामिल है, जिनमें हम एक दूसरे का सहयोग कर सकते हैं।”(एजेंसी)