corona
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (India Corona Updates) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इस वायरस से पीड़ित मरीज सामने आ रहे हैं। इन सब के बीच देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के एक लाख 68 हजार 63 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या अब 35,875,790 पहुंच गई है। साथ ही देश में 24 घंटे के भीतर 277 मरीजों की जान भी गई है।  

    ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि देश में 24 घंटे के भीतर कोविड 1,68,093 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 69 हजार से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। जबकि 277 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,58,75,790 पहुंच गई है। 

    वहीं देश में मौजूदा समय में कोरोना के आठ लाख 21 हजार 446 एक्टिव केस हैं। कोरोना का इलाज कराकर अब तक 3,45,70,131 लोग ठीक हुए हैं। कोविड की चपेट में आने से चार लाख 84 हजार 213 लोगों की मौत हुई है। साथ ही देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,52,89,70,294 पहुंच गया है।