
नयी दिल्ली. भारत (India) में 130 दिनों बाद एक दिन में कोविड-19 के 18,000 से अधिक नए मामले आने से संक्रमित (Corona Pandemic) लोगों की कुल संख्या 4,34,52,164 हो गयी है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 122 दिनों बाद फिर से एक लाख के पार चली गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 18,819 नए मामले आए जबकि 39 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,116 पर पहुंच गयी है।
आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,555 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.55 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,953 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है। मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 4.16 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.72 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,22,493 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 197.61 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।
#COVID19 | India reports 18,819 fresh cases and 39 deaths, in the last 24 hours.
Active cases 1,04,555
Daily positivity rate 4.16% pic.twitter.com/A0RaRud8Nr— ANI (@ANI) June 30, 2022
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक हो गए थे। देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में जिन 39 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 17 केरल के थे। महाराष्ट्र में सात, उत्तर प्रदेश में चार, पंजाब में तीन, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में दो-दो तथा दिल्ली तथा सिक्किम में एक-एक मरीज की मौत हुई। इस महामारी से अभी तक 5,25,116 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 1,47,922 की मौत महाराष्ट्र में, 69,993 की केरल में, 40,117 की कर्नाटक में, 38,026 की तमिलनाडु में, 26,261 की दिल्ली में, 23,538 की उत्तर प्रदेश में और 21,218 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।