army
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के कुपवाड़ा (Kupwara) में आज यानी गुरुवार सुबह आतंकवादियों ने सीमापार से घुसपैठ की कोशिश की, जिसके चलते सुरक्षाबलों के साथ एक खुनी एनकाउंटर (Encounter) शुरू हो गया। 

    वहीं पुलिस के मुताबिक आतंकवादी आकजुमागुंड गांव के रास्ते घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने इस घुसपैठ को नाकाम करते हुए तुरंत एक्शन लिया और एनकाउंटर में लश्कर-ए-तयबा के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।

    घटना बाबत पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि, ” पुलिस को कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश किए जाने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर सेना और पुलिस ने आतंकवादियों को रोका।” 

    उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध थे। कुमार ने बताया कि, “आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से हथियारों और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री मिली है।”