कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credits-ANI Twitter)
कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। जहां कांग्रेस के कुछ नेता दबी जुबान में विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी भी कन्हैया पर हमलावर दिखाई दे रही है। लगातार बीजेपी के नेता कांग्रेस और कन्हैया पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बड़ा बयान देते हुए कन्हैया पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि गटर से निकलकर नाले में गिरे।

    ज्ञात हो कि कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई अगर गटर ने निकले और नाले में जाकर गिरे तो उसके प्रति बस सहानुभूति हो सकती है। इससे पहले मंगलवार को कन्हैया कुमार को राहुल गांधी ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

    कैलाश विजयवर्गीय का बयान-

    वहीं दूसरी तरफ कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में निष्पक्ष चुनाव होने की संभावना 1% भी नहीं है। दिलीप घोष ने जो बोला है वो इसीलिए कि वहां चुनाव निष्पक्ष होंगे ही नहीं। वहां पोलिंग बूथ पर कब्जे होंगे, मतदाताओं को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा,एक तरीके से चुनाव पर कब्जा होगा।