Enforcement Directorate
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज यानी मंगलवार 6 सितंबर को दिल्ली शराब घोटाला केस (Liquor Scam Case) में 30 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। 

    दरअसल ये छापे दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद और मुंबई समेत कई शहरों में मारे गए हैं।वहीं कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर भी ED की टीमें मौजूद हैं। ED की टीम आज दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर नहीं पहुंची है।

    वहीं मिली जानकारी के मुताबिक ED की टीम दिल्ली स्थित जोरबाग में भी पहुंची है।  बताया जा रहा है कि, ED ने यहां समीर महेंद्रू के यहां छापा मारा है।  बता दें कि, समीर, मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के MD हैं।  उन्होंने 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए थे।  अब तक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से आज की ED की कारवाई प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ हो रही है जिनका नाम CBI की FIR में दर्ज है।