mallikarjun kharge should expel Rahul Gandhi from Congress BJP Gaurav Bhatia

    Loading

    नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की पिटाई करने संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर शनिवार को तीखा हमला किया और कहा कि कांग्रेस (Congress) को उन्हें फौरन पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।

    भाजपा (BJP) प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ‘‘रिमोट से संचालित” नहीं होते हैं और अगर विपक्षी दल देश के साथ खड़ा है तो राहुल को उनकी टिप्पणियों के लिए निष्कासित किया जाना चाहिए, जिसने भारत का ‘‘अपमान” किया है और सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ा है।

    राहुल (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को जयपुर में अपनी ‘‘भारत जोड़ो यात्रा” के दौरान दावा किया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि सरकार सोई हुई है और इस खतरे को ‘‘नजरअंदाज” करने की कोशिश कर रही है। अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी जवानों के बीच हाल ही में हुई झड़प के संदर्भ में उन्होंने कहा था कि क्षेत्र में भारतीय जवानों की ‘‘पिटाई” की जा रही है।

    भाटिया ने पत्रकारों से कहा कि अगर कांग्रेस अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो इसका मतलब यह होगा कि उनका बयान विपक्षी दल की मानसिकता को प्रतिबिंबित है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक राजनीतिक दल कम और भारत विरोधी गतिविधियों का अड्डा अधिक बन गई है। (एजेंसी)