air india
File Pic

Loading

नयी दिल्ली. मोदी सरकार (Narendra Modi) द्वारा अब हवाई यात्रा (Air Journey) करने वाले बुजुर्ग यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया गया है। जी हाँ अब केंद्र सरकार ने हवाई यात्रा करने वाले देश में 60 साल से ऊपर के किसी भी वृद्ध व्यक्ति को एअर इंडिया (Air India) की टिकट अब आधे दाम में मिलेगी। इसकी सुचना विमानन मंत्रालय द्वारा आज यानि बुधवार को दी गई है।

एअर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर इस स्कीम की पूरी जानकारी दी  है। जिनके मुताबिक, ये नियम लागू किए जाएंगे…

  • भारतीय नागरिकता प्राप्त , भारत में ही स्थायी रूप से रहने वाले वरिष्ठ, नागरिक जो यात्रा की तिथि को अपने 60 वर्ष के हो चुके हों।
  • इकोनॉमी केबिन में चुनी हुई बुकिंग श्रेणी के मूल किराये का 50%
  • भारत में किसी भी सेक्टर की यात्रा हेतु 
  • टिकट जारी करने की तिथि से यह रहेगा 1 वर्ष तक लागू।
  • सात दिन पहले टिकट बुक करने पर भी होगा मान्य। 

गौरतलब है कि एअर इंडिया की ओर से इस तरह की स्कीम पहले से ही चलाई जा रही थी, हालांकि अब मंत्रालय की ओर से इसे पूर्ण मान्यता दी गई है।