
नई दिल्ली/मोतिहारी. बिहार (Bihar) के मोतिहारी में ईंट भट्टे की चिमनी में हुए ब्लास्ट (Chimney Blast) से जहां अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 16 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है। इसके साथ ही अब रातभर से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। इसके साथ ही आज PM मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए 2-2 लाख के मुआवजे का भी ऐलान किया है।
बिहार में हुए इस भयानक हादसे पर PM मोदी ने भी दुख जताया है। अपना शोक जताते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की हैृ। इसके साथ ही उन्होंने मरने वालों के परिवार को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को भी 50 हजार की मदद का ऐलान भी किया है।
PM Modi expresses pain at the loss of lives in an explosion at a brick kiln in Bihar’s Ramgarhwa, announces ex-gratia of Rs 2 lakhs from Prime Minister’s National Relief Fund to the next of kin of each deceased and Rs 50,000 from the injured
— ANI (@ANI) December 24, 2022
मिली जानकारी के अनुसार, व्यवसाय के लिए इस सीजन में पहली बार चिमनी को शुरू किया गया था। वहीं अचानक से तेज धमाका हुआ। दरसल निकल रहे धुएं के प्रेशर की वजह से चिमनी के ऊपर का हिस्सा फट गया। जिसके मलबे की चपेट में आने से ये मौतें हुई हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार की शाम एक ईंट भट्ठे की चिमनी गिर जाने से और विस्पोट होने से भट्ठे मालिक समेत 8 की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल हुए हैं।इस घटना में आमदेई निवासी और चिमनी मालिक इरशाद आलम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं चिमनी भट्ठा मालिक का पार्टनर नुरुल हक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।