drone
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कठुआ (Kathua) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार यहाँ आज जिले में सुरक्षा बलों ने सीमा पार कर आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया है। इस बाबत पुलिस ने बताया कि, घटना राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक की है जहां एक पाकिस्तानी ड्रोन भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। 

    इस ड्रोन के साथ एक पेलोड अटैचमेंट है जिसकी जांच बम निरोधक विशेषज्ञ भी कर रहे हैं। फिलहाल मामले पर भारतीय सेना भी अपनी जांच कर रही है। वहीं अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि कठुआ जिले में मार गिराए गए पाकिस्तानी ड्रोन से सात मैग्नेटिक बम और इतनी ही संख्या में ग्रेनेड बरामद हुए हैं। 

    गौरतलब है कि बीते 29 अप्रैल 2022 को भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव धनोए कलां के पास गुरुवार-शुक्रवार की रात सवा एक बजे एक ड्रोन को मार गिराया था। तब पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने पर BSF जवानों ने चीन निर्मित इस ड्रोन की आवाज सुनकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।