
हिमांचल : हिमाचल प्रदेश कुल्लू में हुए दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है अन्य 10 लोग बुरी तरह से घायल हुए है। यह भयानक हादसा एक टेम्पो-ट्रैवलर (Tempo-Traveler) के खाड़ी में गिरने की वजह से हुआ। जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस घटना को बेहद दुखदायी बताया है।
इस दुर्घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है। दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हर संभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है। दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM मोदी https://t.co/zfXfC6gfXP pic.twitter.com/5v3mAA3JkS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2022
वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, ‘जिला कुल्लू में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूं।’ हालांकि, हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनमें से 5 घायलों को जोनल अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है। तो वहीं बाकी के 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है।