modi

Loading

नवभारत डिजिटल डेस्क. अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी बीते 19 सितंबर को वॉट्सऐप चैनल से जुड़ चुके हैं। जी हां, उन्होंने चैनल में अपने पहले मैसेज में लिखा, ‘वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़कर बहुत ही रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। आइए यहां सब जुड़े रहें ! यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है…’

वहीं देखते ही देखते रात 11 बजे तक प्रधानमंत्री के वॉट्सऐप चैनल को 6।34 लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो भी कर चुके हैं। जानकारी दें कि, वॉट्सऐप ने हाल ही में यह न्य फीचर रोलआउट किया है। यह नया और शानदार फीचर वॉट्सऐप यूजर्स को वन-वे ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू करने और बड़ी संख्या में लोगों से जुड़ने की अनुमति देता है।

बता दें कि, वॉट्सऐप चैनल एक एकतरफा ब्राडकॉस्ट टूल है। इससे एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल के जरिए एक साथ कई लोगों से जुड़े सकता है। ये फीचर आपको वॉट्सऐप के नए टैब- Updates में आसानी से मिलेगा। 

ऐसे अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के चैनल से जुड़े 

  • अगर आपको अभी भी व्हाट्सएप चैनल फीचर नहीं मिला है तो सबसे पहले अपने मोबाइल में इस एप को अपडेट करें। 
  • अब आप इस एप को ओपन करें और नए अपडेट टैब में जाएं। 
  • यहां आपको सबसे नीचे फाइंड चैनल्स का एक ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • फाइंड चैनल्स के पास ही आपको ‘See all’ पर टैप करना है, फिर आप ‘सर्च’ बटन से PM मोदी सर्च करें।
  • यहां आपको PM मोदी का व्हाट्सएप चैनल दिखाई देगा। 
  • PM मोदी का चैनल फॉलो करने के लिए आप यहां ‘प्लस’ बटन पर टैप करें या तो सीधे चैनल में जाकर ‘फॉलो’ कर लें। 
  • इसी तरह आप अन्य बड़ी सेलिब्रिटी से भी जुड़ सकते हैं।