PM Modi At BJP Headquarter
PM Modi At BJP Headquarter

Loading

नई दिल्ली:  देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय पहुंचे। बीजेपी मुख्यालय में महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। यहां महिलाओं ने महिला आरक्षण बिल पास होने के खुशी में प्रधानमंत्री के साथ जश्न भी मनाया। नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकताओं को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा क देश को आगे ले जाने के लिए पूर्ण बहुमत वाली सरकार बहुत आवश्यक है।

 संसद में पहले जब बिल आया तो लीपा-पोती हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम का दोनों सदनों से पास होना, इस बात का भी साक्षी है कि जब पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार होती है, तो देश कैसे बड़े फैसले लेता है, बड़े पड़ावों को पार करता है। इसके पहले जब भी ये बिल (महिला आरक्षण बिल) संसद में आया तो लीपा-पोती हुई। सिर्फ नाम दर्ज कराए गए लेकिन निष्ठापूर्वक कभी प्रयास नहीं हुआ। 

कल सब लोगों ने वोट तो दिया लेकिन उन्हें इस बात से तकलीफ थी कि ‘नारी शक्ति वंदन’ शब्द क्यों लाया गया है, क्या देश की महिलाओं को वंदन नहीं किया जाना चाहिए?….इस कानून ने साबित किया है कि देश को आगे ले जाने के लिए पूर्ण बहुमत वाली सरकार बहुत आवश्यक है।