
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के लोगों को शनिवार को नववर्ष (New Year) की शुभकामनाएं दीं और सभी के अच्छे स्वास्थ्य तथा खुशहाली की कामना की।
Happy 2022!
May this year bring abundance of joy and good health in everyone’s lives.
May we keep scaling new heights of progress and prosperity, and work even harder to fulfil the dreams of our great freedom fighters. pic.twitter.com/dHoaD4tbpk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2022
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘सभी को 2022 मुबारक। यह वर्ष सभी के जीवन में अच्छी सेहत और अपार खुशहाली लाए। हम प्रगति और सृमद्धि की नयी ऊंचाइयों को छूते रहें और अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए और कठिन परिश्रम करें।”
प्रधानमंत्री ने ‘‘मन की बात” कार्यक्रम के एक क्लिप को भी साझा किया जिसमें उन्होंने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी थीं।