dog
Pic: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली. जहाँ एक तरफ केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) परिसर में एक यात्री का कुत्ते के साथ घूमने तथा फिर नंदी को स्पर्श करने का वायरल वीडियो के मामले में मंदिर समिति ने केदारनाथ पुलिस चौकी में अपनी तहरीर दे कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने मुख्य कार्याधिकारी को कड़ा पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज कराने के भी निर्देश दिए थे।

    Video Courtsey: The Times Of India

    इधर मामले पर रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि, केदारनाथ मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा मंदिर परिसर में कुत्ते को टहलाने और भगवान नंदी की मूर्ति को कुत्ते को छूकर पूजा करने की घटना के संबंध में पुलिस जांच जारी है। जल्द ही कार्यवाई पूरी कर ली जाएगी।”

    बता दें कि इंटरनेट और अन्य मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने जूते पहनकर और अपने एक कुत्ते को  साथ लेकर केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंचता है और नंदी को स्वयं व अपने कुत्ते का भी स्पर्श करता दिख रहा है।