
नई दिल्ली. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) आज यानी मंगलवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Prseident Murmu) के अभिभाषण के लिए पहुची। राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण शुरू हो चूका है,जानकारी हो कि कांग्रेस ने आज यानी मंगलवार को बताया कि श्रीनगर से उड़ानों में विलंब के कारण पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उसके कई अन्य सांसद बजट सत्र के पहले दिन होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण के अवसर पर उपस्थित नहीं रह सकेंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।
President #DroupadiMurmu addresses the joint sitting of Lok Sabha & Rajya Sabha in the Central Hall of Parliament.#BudgetSession #Budget2023 @rashtrapatibhvn
Watch Live: https://t.co/Gn5S3h5HfL pic.twitter.com/nnwftG40ZI
— SansadTV (@sansad_tv) January 31, 2023
Budget Session | President Droupadi Murmu addresses the joint session of Parliament pic.twitter.com/qdmHLfUbvC
— ANI (@ANI) January 31, 2023
इन्ही कारणों के चलते आज CPPअध्यक्ष सोनिया गांधी संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति मुर्मू के पहले संबोधन के दौरान कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इधर आज सत्र शुरू होने पहले PM मोदी ने कहा कि यह नारी सम्मान का अवसर है। भारत के वर्तमान राष्ट्रपति जी के सम्मान का दिन है। राष्ट्रपति के साथ हमारे देश की वित्त मंत्री भी महिला हैं। उन्होंने कहा कि आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है। सकारात्मक आवाजें आ रही हैं। आशा की किरण उमंग का आगाज लेकर आ रही है।
#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party Chairperson and MP Sonia Gandhi arrives at the Parliament for the #BudgetSession pic.twitter.com/AyB2jd0wT2
— ANI (@ANI) January 31, 2023
गौरतलब है कांग्रेस के नेता और सांसद सोमवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन कार्यक्रम के लिए श्रीनगर में मौजूद हैं। वहीं वे संसद के बजट सत्र से पहले सोमवार को बुलायी सर्वदलीय बैठक में भी उपस्थित नहीं हुए थे। पार्टी के वरिष्ठ सांसद नासिर हुसैन को बैठक में शामिल होना था लेकिन भारी हिमपात के कारण श्रीनगर से सभी उड़ानों के रद्द होने की वजह से वह बैठक में भाग नहीं ले पाए थे।
Amid the unstable global economic situation, India’s budget will attempt to meet the hopes&aspirations of the common citizens, the ray of hope being seen by world glows brighter-for this, I firmly believe that Nirmala Sitharaman will make all efforts to meet those aspirations: PM pic.twitter.com/BrYAbag1bH
— ANI (@ANI) January 31, 2023
इससे पहले रमेश ने आज कहा, “खराब मौसम के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानों में विलंब हो रहा है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे जी और कांग्रेस के कई अन्य सांसद आज सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं हो पाएंगे।”
राज्यसभा में व्हिप सीपीपी हुसैन ने कहा कि खराब मौसम के कारण खरगे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस के कई सांसद श्रीनगर हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं तथा उनके लिए सुबह 11 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण में मौजूद रहना संभव नहीं होगा।
पता हो कि संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। वहीं थोड़ी देर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण दें रही हैं । बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी।