amrinder
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: पंजाब की सियासत में जारी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली आ रहे हैं। माना जा रहा है कि वह गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते है। इससे पहले ही सियासी अटकलें शुरू हो गई हैं कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। 

    ज्ञात हो कि अमरिंदर सिंह दोपहर साढ़े 3 बजे पंजाब से दिल्ली रवाना होंगे। कहा जा रहा है कि ये मीटिंग शाम में हो सकती है। इससे पहले हाल ही नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चले लंबे विवाद के बाद अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की कमान चरणजीत सिंह चन्नी के हाथों में सौंपी है।

    गौरतलब है कि पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह अपमानित महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में अगर कांग्रेस जीतती भी है तो वह सिद्धू को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि वह पंजाब में अपनी अलग पार्टी भी बना सकते हैं।  हालांकि इसे लेकर जो भी स्थिति है वह आज साफ हो जाएगी।