Rahul
File Pic

Loading

नई दिल्ली. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान श्रीनगर (Srinagar) में यौन पीड़िताओं के बारे में बयान देने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें अब और भी बढ़ गई हैं।  दरअसल अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर यौन पीड़िताओं की डीटेल्स शेयर करने को कहा था, लेकिन अभी तक राहुल गांधी ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है। 

इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठा हो चुके हैं। यहां अब कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। इस बीच दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी सीपी और डीसीपी राहुल से उनके एक महिला के साथ यौन शोषण के दावे पर जानकारी लेने पहुंचे हैं। साथ ही राहुल गांधी के घर के बार सीआरपीएफ की तैनाती कर दी गई है।

आज स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे। अब खबर यह है कि, राहुल गांधी ने इस नोटिस का जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। ऐसे में नोटिस देकर दिल्ली पुलिस वापस लौट गई है। इस बाबत सागर प्रीत हुड्डा, स्पेशल सीपी, कानून-व्यवस्था, ने कहा कि, दिल्ली पुलिस की मीटिंग राहुल गांधी के साथ हो गई है, हमने जो जानकारी उनसे मांगी है वे हमें साझा करेंगे। उन्हें एक नोटिस दिया गया है, नोटिस उनके कार्यालय द्वारा रिसिव किया गया है।

वहीं उन्होंने आगे कहा कि, “श्रीनगर में दिए गए बयान में जो बातें हुई उसे लेकर हमने उनसे (राहुल गांधी) कहा है कि, वे पूरी जानकारी बताएं। चुकि उनकी यात्रा लंबी थी इस दौरान वे कई लोगों से मिले तो उन्हें कई जानकारियां एकत्र करने में समय लग सकता है पर वे जल्द से जल्द जानकारी देंगे।”