आर्थिक वृद्धि को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, ‘आजादी के 75वें वर्ष में दुनिया ने भारत को एक आकर्षक स्थल माना’

    Loading

    नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत ने अच्छी आर्थिक वृद्धि हासिल की है और इसलिए विश्व ने उसे एक आकर्षक स्थल माना है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत के सात प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने का अनुमान है, जो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में सर्वाधिक है।

    उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विश्व भारत की उपलब्धियों की सराहना कर रहा है और आजादी के 75वें वर्ष में भारत को पूरी दुनिया एक आकर्षक स्थल मान रही है।   वित्त वर्ष 2022-23 में देश की अर्थव्यवस्था के सात फीसदी की दर से और 2023-24 में 6.5 फीसदी (6.0-6.8 फीसदी) की दर से बढ़ने का अनुमान है। (एजेंसी)