ANKITA-BHANDARI
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली/ऋषिकेश.  उत्तराखंड (Uttrakhand) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, अब अंकिता मर्डर केस (Ankita Murder Case) में पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।  जी हां, काफी मशक्कत के बाद, आज पुलिस ने मृतका अंकिता के शव को ऋषिकेश के चिल्ला नहर से बरामद कर लिया है।  

    उसके शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने  उसके परिजनों को बुलाया था।  जिसके बाद मृतका के पिता और भाई ने शव की पहचान कर ली है।  पता हो कि बीते कुछ दिनों पहले19 वर्षीया रिसेप्शनिस्ट कुछ दिन पहले लापता हो गई थी।  जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट की कथित तौर पर BJP नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने हत्या कर दी थी, जिसे 2 अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

    वहीं आज शव की बरामदगी के लिए SDRF की टीम ने चिल्ला बैराज पर रेस्क्यू अभियान चलाया था।  काफी मशक्कत के बाद आज टीम ने नहर से अंकिता के शव को निकाला है। 

    वहीं, इस पूरे मामले पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर अपना दुख जताते हुए अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।  अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए CMधामी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है।  हर हाल में पीड़िता को न्याय मिलेगा।  वहीं CMधामी (CM Pushkar Singh Dhami)  के आदेश पर बीती देर रात को ही अंकिता भंडारी की हत्या (Ankita Murder) के आरोपी पुलकित के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया है।