
नई दिल्ली/ऋषिकेश. उत्तराखंड (Uttrakhand) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, अब अंकिता मर्डर केस (Ankita Murder Case) में पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जी हां, काफी मशक्कत के बाद, आज पुलिस ने मृतका अंकिता के शव को ऋषिकेश के चिल्ला नहर से बरामद कर लिया है।
Uttarakhand | Ankita Bhandari murder case: An SIT under Deputy Inspector General of Police P Renuka Devi has been formed to investigate the case: CM PS Dhami
19-yr-old receptionist was allegedly murdered by BJP leader Vinod Arya’s son Pulkit Arya who has now been arrested pic.twitter.com/Jkn5C8dtmL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 24, 2022
उसके शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाया था। जिसके बाद मृतका के पिता और भाई ने शव की पहचान कर ली है। पता हो कि बीते कुछ दिनों पहले19 वर्षीया रिसेप्शनिस्ट कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट की कथित तौर पर BJP नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने हत्या कर दी थी, जिसे 2 अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
Rishikesh, Uttarakhand | Search operation was going on from 7am, we took out the body of a woman, her relatives came here & identified it to be the body of Ankita Bhandari. Deadbody taken to AIIMS in Rishikesh: SDRF official pic.twitter.com/ADizQp2vAP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 24, 2022
वहीं आज शव की बरामदगी के लिए SDRF की टीम ने चिल्ला बैराज पर रेस्क्यू अभियान चलाया था। काफी मशक्कत के बाद आज टीम ने नहर से अंकिता के शव को निकाला है।
Uttarakhand | Visuals from Chilla canal in Rishikesh where the body of #AnkitaBhandari was recovered today.
The 19-yr-old receptionist was allegedly murdered by BJP leader Vinod Arya’s son Pulkit Arya who has been now arrested along with other two accused pic.twitter.com/hOSSpGn2e3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 24, 2022
वहीं, इस पूरे मामले पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर अपना दुख जताते हुए अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए CMधामी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। हर हाल में पीड़िता को न्याय मिलेगा। वहीं CMधामी (CM Pushkar Singh Dhami) के आदेश पर बीती देर रात को ही अंकिता भंडारी की हत्या (Ankita Murder) के आरोपी पुलकित के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया गया है।