आरआरबी का रिजल्‍ट 15 जनवरी तक होगा जारी, इन वेबसाइट लिंक से करें चेक

    Loading

    RRB NTPC Result 2021 Date: नए साल में एनटीपीसी के उम्मीदवारों के रिजल्ट (RRB NTPC Result 2021) का इंतजार ख़त्म होने की उम्मीद है।  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) (Railway Recruitment Board) अपने नोटिस में 15 जनवरी 2022 तक एनटीपीसी सीबीटी 1 का रिजल्ट जारी करने की बात कही है। उम्मीदवारों का रिजल्ट आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस के माध्यम से रिजल्ट देख पाएंगे।

    गौरतलब हो कि आरआरबी ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC) पदों पर 35000 से ज्यादा रिक्तियों को भरने के लिए 7 चरणों में पहले फेज का कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट आयोजित किया था।

     रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट …

    > मालदा (www.rrbmalda.gov.in

    > मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in

    > मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

    > रांची (www.rrbranchi.gov.in)

    > चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in

    > गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in

    > सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org

    > तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in

    > सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in

    > अजमेर (www.rrbajmer.gov.in

    > इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in

    > बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in

    > भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in

    > भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in

    > बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

    > आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)

    > आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in

    > कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in

    > चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)  

    RRB NTPC 2021 Result : इन स्टेप्स से  करें चेक

    स्टेप 1: सबसे पहले अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं। 

    स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 

    स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें। 

    स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

    स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें।

    बता दें कि जो उम्मीदवार CBT-1 पास करेंगे, वे आगे की चयन प्रक्रिया के लिए RRB NTPC CBT-2 में शामिल हो सकते हैं।आरआरबी एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया में पांच स्टेप शामिल हैं. पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -1), दूसरा चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -2), स्किल टेस्ट (टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट), डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट।