आज होगी संयुक्त किसान मोर्चा की दिल्ली में बैठक

    Loading

     नई दिल्ली:  संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर पैनल के गठन समेत किसानों से किये गये वादों पर केंद्र की अबतक की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को दिल्ली में बैठक करेगा। बैठक में भावी कार्ययोजना तय की जाएगी।

    दिल्ली में दीन दयाल मार्ग पर गांधी पीस फाउंडेशन में सुबह दस बजे बंद कमरे में यह बैठक होगी। एसकेएम ने केंद्र के तीन कृषिक कानूनों के विरूद्ध सालभर आंदेालन चलाया था। जब सरकार ने इन विवादास्पद कानूनों को निरस्त कर दिया और अन्य छह मांगों पर विचार करने पर सहमत हेा गयी तब नौ दिसंबर को यह आंदोलन निलंबित किया गया। 

    एसकेएम के एक नेता के अनुसार मोर्चा से जुड़े सभी किसान संघों के नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ यह सुनिश्चित करने के वास्ते सरकार पर दबाव बनाने के लिए रोडमैप तय किया जाएगा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को गांरटी दी जाए और अन्य मांगें पूरी की जाएं।” (एजेंसी)