PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

Loading

नई दिल्ली: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नौकरी के बदले जमीन घोटाले (job-for-land scam) के संबंध में पूछताछ का सामना करने के लिए दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय (CBI headquarters) पहुंचे हैं। उनसे पूछताछ शुरू हो गई है। तेजस्वी यादव ने सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले कहा कि हमने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया है लेकिन देश में स्थिति यह है कि लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है लेकिन हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे। 

बता दें कि यादव परिवार के भाई बहन मीसा भारती (Bharti) और तेजस्वी यादव नौकरी के लिए जमीन घोटाला मामले में जांच एजेंसियों के सामने पेश हुए हैं। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज सीबीआई ऑफिस पहुंचे हैं। वहीं राजद सांसद मीसा भारती आज ईडी की जांच में शामिल होंगी। वहीं दूसरी ओर नौकरी के लिए जमीन मामले में पूछताछ के लिए राजद सांसद मीसा भारती ईडी दफ्तर पहुंचीं हैं। थोड़ी देर में उनके पूछताछ शुरू हो जाएगी।