
हैदराबाद. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित विधायक टी राजा सिंह (Suspended BJP MLA T Raja Singh) द्वारा रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण (Hate Speech) देने के मामले में हैदराबाद पुलिस (Hydrabad Police) ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस ने बताया कि मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए अफजलगंज पुलिस थाने में राजा सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा- 153ए (धर्म, नस्ल, जन्मस्थान, भाषा, निवास आदि के आधार पर अलग-अलग समूहों मे द्वेष उत्पन्न करना) और धारा-506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
Telangana| A case was registered against BJP suspended MLA T Raja Singh for his alleged hate speech during Ram Navami shobha yatra in Hyderabad. He was booked U/s 153-A, 506 IPC at Afzalgunj Police station: M Ravindar Reddy, Inspector, Afzalgunj
— ANI (@ANI) April 1, 2023
रामनवमी के मौके पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान कथित तौर पर दिये गये भड़काऊ भाषण के कई वीडियो वायरल हुए हैं। इनमें से एक वीडियो में राजा सिंह ने कथित तौर पर कहा, “एक धक्का लगाया था और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है और इसके बाद मथुरा और काशी में भी मंदिर का निर्माण होगा।”