
नई दिल्ली: देश भर के अलग अलग हिस्सों में बेमौसम बारिश (unseasonal rain) का सिलसिला जारी है। देश के अधिकांश राज्यों में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, कुछ राज्यों में अभी यह स्थिति जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। कई हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport), एनसीआर में गुरुग्राम, मानेसर हांसी, महम, और हरियाणा में रोहतक, सोहाना के अलग-अलग इलाकों और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश/बूंदा बांदी होगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के ही सहसवान, अतरौली, बदायूं, खैर, अलीगढ़, कासगंज, इगलास, सिकंदरा राव, राया, हाथरस, मथुरा, एटा, सादाबाद, टूंडला, मैनपुरी और आगरा के अलावा राजस्थान के दीग में आज बारिश होने की अधिक संभावना है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखी जा सकती है।
Light intensity rain/drizzle would occur over and adjoining areas of isolated places of Delhi, New Delhi, South-West Delhi (Nazafgarh, Dwarka, Palam, IGI Airport), NCR ( Gurugram, Manesar) Hansi, Meham, Rohtak, Sohana (Haryana) Nandgaon, Barsana. Thunderstorm with light-intensity… https://t.co/hjPLD2bENh pic.twitter.com/QbnXimEZQi
— ANI (@ANI) March 19, 2023
इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा था कि अगले कुछ दिनों में पूरे देश में छिटपुट बारिश होगी। वहीं, मेघालय और असम में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार पूरे भारत में अलग-अलग जगहों पर बारिश होगी। भारत के अधिकांश राज्यों के लिए येलो अलर्ट है। मेघालय और असम में भारी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं।