mamta

Loading

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Bannerjee) ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने दो हफ्ते में करीब एक करोड़ लोगों को उनके घरों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाई है।

बनर्जी ने कई ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार पश्चिम बंगाल के लोगों को उनके दरवाजों तक सेवाओं का लाभ पहुंचाने में कोई नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केवल दो हफ्ते में पूरे पश्चिम बंगाल के करीब एक करोड़ लोग 10 हजार से अधिक ‘दुआरे सरकार’ शिविरों तक पहुंचे जिनका आयोजन सरकारी सेवाओं और लाभ को उनके दरवाजों तक पहुंचाने के लिए किया गया था।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं दिल से पश्चिम बंगाल के अधिकारियों और स्वयंसेवियों को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जिन्होंने हर दिन इतने बड़े पैमाने पर शिविर आयोजित करने के लिए दिन-रात काम किया। मैं प्रत्येक प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जिन्होंने इन शिविरों का लाभ उठाया।”