
कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Bannerjee) ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने दो हफ्ते में करीब एक करोड़ लोगों को उनके घरों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाई है।
बनर्जी ने कई ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार पश्चिम बंगाल के लोगों को उनके दरवाजों तक सेवाओं का लाभ पहुंचाने में कोई नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केवल दो हफ्ते में पूरे पश्चिम बंगाल के करीब एक करोड़ लोग 10 हजार से अधिक ‘दुआरे सरकार’ शिविरों तक पहुंचे जिनका आयोजन सरकारी सेवाओं और लाभ को उनके दरवाजों तक पहुंचाने के लिए किया गया था।”
I am immensely pleased to announce that in just 2 weeks, over 1 Crore people across Bengal have enthusiastically visited more than 10,000 #DuareSarkar camps envisioned to ensure doorstep delivery of Govt services and benefits (1/3) #1KotirDuareSarkar
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 19, 2020
I assure all that we will leave no stone unturned in ensuring that the people of Bengal are able to get the benefits of Govt services that they are eligible for, right at their doorstep! (3/3)#1KotirDuareSarkar
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 19, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं दिल से पश्चिम बंगाल के अधिकारियों और स्वयंसेवियों को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जिन्होंने हर दिन इतने बड़े पैमाने पर शिविर आयोजित करने के लिए दिन-रात काम किया। मैं प्रत्येक प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जिन्होंने इन शिविरों का लाभ उठाया।”