woman, who was talking on the phone with the child in her arms falls into an open manhole in Faridabad, watch Video

    नई दिल्ली: फरीदाबाद (Faridabad) के जवाहर कॉलोनी में मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर बात करते हुए जा रही महिला (Woman) अपने बच्चे (Child) के साथ खुले मैनहोल (Open Manhole) में गिर गई। गनीमत रही कि, इस महिला को मैनहोल में गिरते देख आसपास मौजूद लोगों ने फौरन महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि घटना में दोनों को मामूली चोटें आई हैं। यह पूरी घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

    सामने आए सीसीटीवी फुटेज के वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर आराम से फ़ोन पर बात करते हुए जा रही है। जैसे ही वह खुले मैनहोल के पास पहुंचती है उसका पैर रपट जाता है और वह अपने बच्चे के साथ मैनहोल में गिर जाती है।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 5 स्थित कुंमाऊ मंदिर वाली रोड पर हाल ही में हुई है। घटना में महिला और उसके बच्चे की जान बाल-बाल बच गई।

    बताया जा रहा है कि, घटनास्थल के आसपास पर नगर निगम ने सीवर लाइन की सफाई का काम जारी था जिसके चलते मैनहोल का ढक्कन नहीं लगाया गया था। आसपास के लोगों ने सीवर का ढक्कन खुला देख उसके पास एक बोर्ड रख दिया था ताकि लोग सावधान रहें। लेकिन बावजूद इसके महिला मैनहोल में गिर गई।