Narendra Modi in Rajya Sabha

Loading

नई दिल्ली. महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill) लोकसभा के बाद गुरुवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी पारित हो गया। बिल निर्विरोध पास हुआ। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिल के पास होने पर देश की जनता को बधाई दी। उन्होने इसे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण करार दिया।

ऐतिहासिक कदम

पीएम मोदी ने कहा, “हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण! 140 करोड़ भारतीयों को बधाई। मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया। इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में ख़ुशी देने वाला है।”

देश को बनाने वाली महिलाओं को श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा, “संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत करते हैं। यह महज एक विधान नहीं है। यह उन अनगिनत महिलाओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे देश को बनाया है। भारत उनके लचीलेपन और योगदान से समृद्ध हुआ है।”

उन्होंने कहा, “जैसा कि हम आज मनाते हैं, हमें अपने देश की सभी महिलाओं की ताकत, साहस और अदम्य भावना की याद आती है। यह ऐतिहासिक कदम यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि उनकी आवाज़ को और भी अधिक प्रभावी ढंग से सुना जाए।”

जहां चाह, वहां राह, हर नागरिक को बधाई: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश की जनता को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “जहां चाह, वहां राह। राज्यसभा ने महिला आरक्षण विधेयक पारित कर दिया। बहुत दिनों से चली आ रही मांग को पूरा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में लैंगिक समानता और समावेशी शासन का एक शक्तिशाली संदेश भेजा है। मोदी जी को मेरा हृदय से आभार और प्रत्येक नागरिक को बधाई।”

PM मोदी ने जताया आभार

इससे पहले सदन में चर्चा के दौरान सभी सांसदों का आभार जताया और इस बिल को पास करते का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस बिल पर दो दिनों से अहम चर्चा हो रही है। सभी साथियों ने सार्थक चर्चा की है। भविष्य में भी इस चर्चा का एक-एक शब्द हमारी यात्रा में काम आने वाला है। हर शब्द का अपना मूल्य है, महत्व है। इस बिल का समर्थन करने के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं। यह इससे देश के जन-जन में आत्मविश्वास पैदा करेगा। सभी सांसदों और दलों ने बहुत अहम भूमिका निभाई है। सभी सांसदों से अनुरोध है कि सर्व सम्मति से इसे पास करें।