आज से शुरू हुआ धनतेरस! इन WhatsApp Messages और Wishes, Images भेजकर अपनों को दिवाली की दें ढेर सारी बधाइयां

    Loading

    नई दिल्ली: बीते ढाई सालों से पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने अपना हाहाकार मचाया था, लेकिन देर से ही सही आखिरकार इस महामारी से इंसान बाहर निकल आया और इंसान सुकून की सांस लेने लगा, जैसा कि हम सब जानते है हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है, यहां सावन आते ही त्योहारों की बौछार होती है। ऐसे में देश में बड़े उत्साह के साथ कृष्णजन्माष्ठमी, गणेशचतुर्थी, नौरात्रि मनाया गया ऐसे में इस साला दीपावली का यह त्यौहार हम सबके लिए बहुत खास है।

    पांच दिन का यह त्यौहार धनतेरस से शुरू होता है और पंचमी तक चलता है। ऐसे में कल से धनतेरस से ही हमारी दिवाली की शुरुआत हो रही है। इस दिन खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन लोग अपनी शक्ति अनुसार कुछ खरीदारी करते है। खास कर इस दिन सोना-चांदी खरीदा जाता है। 

    साथ ही लक्ष्मी जी की पूजा करते है और प्रार्थना करते है की हमेशा उन पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे है सुख समृद्धि रहे। ऐसे में इस खास दिन पर हम सब अपनों को बधाइयां देते है और उनके लिए मनोकामना करते है की वे सदा खुश रहे उनके घर धनधान्यों की वर्षा हो। आज हम आपके लिए धनतेरस के इस खास अवसर पर बधाईयां संदेश लेकर आये है। 

     

    हुआ दिवाली का भव्य शुभारम्भ

    नव वर्ष का सफल आरम्भ

    सभी ख़ुशी से गाये राग मल्हार

    ऐसा धनतेरस का त्यौहार

    धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

     

    मेहनत कर्म करने वाले पर

    रहे लक्ष्मी जी की कृपा सदा

    लाखों खर्च करने के बाद भी

    पैसा बचता ही रहे सदा

    धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

     

    बड़े आपका कारोबार

    मिले आपको खुशियां अपार

    मां लक्ष्मी आए आपके द्वार

    मुबारक हो आपको धनतेरस का त्यौहार

    धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

     

    ये धनतेरस कुछ खास हो

    दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो

    हीरे मोती पर आपका राज हो

    मिटे दूरियां, सब आपके पास हो

    धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

    धनतेरस के इस शुभ दिन पर अपनों को यह खास संदेशों के जरिये बधाईयां दें।