
सीमा कुमारी
नवभारत डिजिटल टीम: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में आंखें अहम भूमिका निभाती हैं। लेकिन घनी और काली पलकें हो, तो चेहरा और आकर्षक लगता है। आजकल तो महिलाएं आर्टिफिशियल आईलैशेज का इस्तेमाल करती हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। अगर आप अपनी पलकों को प्राकृतिक रूप से बढ़ाना चाहती हैं, तो ऐसे में कुछ घरेलू उपायों को आजमा सकती हैं। आइए जानें पलकों को घनी और काली करने का तरीका
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, कैस्टर ऑयल बालों को घना करने के लिए हमेशा से जाना जाता है। दरअसल, इसमें रेटिनॉल होता है जो कि आंखों की पलकों को बड़ा करने और इन्हें घना बनाने में मदद कर सकता है। तो, कैस्टर ऑयल लें और इसकी बस 2 से 4 बूंद किसी और तेल में मिलाएं। ध्यान रखें कि जब इस्तेमाल करें तभी इसे मिलाएं। इसे अपनी पलकों पर लगाएं। ये पलकों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार होगा।
पलकों को खूबसूरत बनाने के लिए नारियल तेल की मदद ले सकते हैं। चाहें तो आप ऑलिव ऑयल और नारियल तेल एक साथ मिलाकर रात में सोने से पहले पलकों पर लगाएं, सुबह पानी से चेहरा धो लें।
पलकों को बढ़ाने के लिए आप विटामिन E ऑयल लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बादाम के तेल में विटामिन E कैप्सूल को मिलाना है और हर रोज रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर लगाना है। ऐसा करना पलकों की ग्रोथ बढ़ाने और इन्हें घना बनाने में मदद करता है। तो,लगातार कुछ दिनों तक ये करें, रिजल्ट्स आप खुद महसूस करेंगी।
घनी और लंबी पलकों के लिए एलोवेरा जेल भी काफी कारगर उपाय है। नियमित रूप से सोने से पहले आप अपनी पलकों पर एलोवेरा जेल लगाएं, अगले दिन धो लें। ग्रीन टी के इस्तेमाल से आप पलकों को घना और खूबसूरत बना सकते हैं। इसके लिए ग्रीन टी बना लें और इसे ठंडा कर लें। फिर अपनी पलकों पर लगाएं।