गर्मी के दिनों में शरीर में ठंडक बनाए रखने के लिए खाएं Lemon Rice, जानें इसकी आसान रेसिपी

Loading

सीमा कुमारी

नई दिल्ली: गर्मियों का सीजन पीक पर है। गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गई है। गर्मियों न सिर्फ मौसम गर्म रहता है बल्कि शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही सिरदर्द, बैचेनी, घबराहट जैसी परेशानियां होने लगती है। इस मौसम में शरीर को अंदर से ठंडा रखने के लिए आइसक्रीम या नींबू पानी पीते है। अगर आपका कुछ हल्का खाने का मन कर रहा है तो आप एक बार लेमन राइस की रेसिपी ट्राई कर सकते है। यह दक्षिण भारत का लोकप्रिय व्यंजन है जो सिर्फ 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है। तो आइए जानें इसकी सिंपल रेसिपी –

सामग्री

पके हुए चावल- 2 कप

राई – 2 चम्मच

लाल सूखे मिर्च –  2

मूंगफली के दाने- 10-15

उड़द दाल – 1 चम्मच

चना दाल – 1 चम्मच

कड़ी पत्ते – 8 से 10

नीबू – 1

हल्दी पाउडर -1 चम्मच

नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि

  • लेमन राइस बनाने के लिए एक पैन में तेल गर्म करें और इसमें मूंगफली के दाने और राई डालें।
  • इसके बाद उड़द की दाल, लाल मिर्च, कड़ी पत्ते व हल्दी पाउडर डाल दें।
  • स्वाद देने के लिए मसालों में नींबू डालकर इसे मिक्स करें।
  • इसके बाद इसमें चावल डालकर हल्के फ्राई करें।
  • कुछ ही मिनट में तैयार हो जाएगा ‘लेमन राइस’।