Coronavirus
File Photo

    Loading

    भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 40 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,844 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,981 हो गयी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।     

    उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 37 जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं पाया गया। प्रदेश के 11 जिलों में वर्तमान में एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कोविड-19 के आठ नए मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 10 नये मामले आये।     

    अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,89,844 संक्रमितों में से अब तक 7,80,330 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 533 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज कोविड-19 के 65 रोगी स्वस्थ हुए हैं।(एजेंसी)