no Water supply
File Photo

Loading

मुंबई. मुंबई (Mumbai) के कुछ हिस्सों में 5 और 6 जनवरी को 15 प्रतिशत पानी की कटौती (Water Cut)की जाएगी। मुंबई को पानी आपूर्ति करनेवाली 2400 मिलीमीटर व्यास की वैतरणा वाटर पाइपलाइन (Vaitarna Water Pipeline) में आगरा रोड वाल्व कॉम्प्लेक्स से पोगांव के बीच येवई में क्लोरीन इंजेक्शन पॉइंट के मरम्मत का काम 5 जनवरी को शुरू होगा।

 इस कारण मुंबई के कुछ हिस्सों में सुबह 10 बजे से 6 जनवरी को सुबह 10 बजे तक पानी की आपूर्ति में 15 प्रतिशत कटौती होगी। 

इन इलाकों में होगी पानी की कटौती

बीएमसी जलापूर्ति विभाग के अनुसार, जिन वॉर्डों में इसके कारण 15 प्रतिशत पानी कटौती होगी उसमें  ए वॉर्ड के तहत कोलाबा बी के तहत सैंडहर्स्ट रोड, सी के तहत कालबादेवी, डी के तहत ग्रांट रोड, ई के तहत भायखला, जी/ नार्थ के तहत दादर, धारावी और माहिम और जी/ साउथ वॉर्ड के तहत वर्ली और प्रभादेवी की एरिया शामिल है। इसी तरह पूरे पश्चिमी उपनगर बांद्रा पूर्व और पश्चिम, अंधेरी पूर्व और पश्चिम, गोरेगांव, मालाड, कांदिवली, बोरीवली और दहिसर सहित पूर्वी उपनगर में कुर्ला, साकीनाका, घाटकोपर और भांडुप की एरिया शामिल होगी।