A sudden fire broke out in a truck going from Thane to Nashik in Maharashtra, driver's life narrowly saved
Representative Photo

Loading

वसई. मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग (Mumbai-Ahmedabad Highway) पर बुधवार सुबह दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद आग (Fire) लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी। 

मीरा-भायंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के 3.30 बजे वसई तालुका (Vasai Taluka) के सकवर गांव (Sakwar Village) में विपरीत दिशा से आ रहे 2 ट्रकों के बीच सीधी टक्कर हो गई और इसके बाद उनमें आग लग गई। 

राजमार्ग पर यातायात शुरू 

उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकल कर्मी और पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि जले हुए वाहनों को सड़क से हटाया गया और राजमार्ग पर यातायात शुरू किया गया। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रकों में क्या सामान था।