मुंबादेवी का अब ऑनलाइन दर्शन

Loading

मुंबई. शारदीय नवरात्रि की 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है. नवरात्रि का अर्थ होता है नौ रातों का समूह. इन नौ दिनों के दौरान मां अपने भक्‍तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं. इस दौरान मां के नौ स्‍वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है और भक्‍त नौ दिनों तक व्रत रखते हैं. नवरात्र‍ि के दिनों में माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ जाती है.

इस बार कोरोना महामारी के चलते सभी मंदिर बंद हैं. नवरात्र‍ि पर्व के अवसर पर मुंबई शहर की आराध्य मुंबादेवी मंदिर की साफ़ सफाई व रंग रोगन की जा रही है, मगर भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा. मुंबादेवी मंदिर के व्यवस्थापक हेमंत जाधव ने बताया कि भक्तों की माता मुंबादेवी के प्रति अगाध आस्था को देखते हुए लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई है. बुधवार को मंदिर की ऑफिसियल वेबसाईट mumbadevi.org.in को लांच किया गया जिस पर मुंबादेवी का लाइव दर्शन किया जा सकता है. जाधव ने बताया कि 17 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 8. 30 के बीच घटस्थापना की जाएगी. 21 अक्टूबर को सायं 6 बजे दीपोत्सव, श्री चंडी महायज्ञ 24 अक्टूबर को रात 12. 40 पर शुरू होगी जिसकी पूर्णाहुति 25 अक्टूबर को सुबह 7 बजे होगी.