File Photo
File Photo

    Loading

    नाशिक. शहर और जिले में कोरोना संक्रमण का जाल मजबूत होता जा रहा है। इस बीच, शहर और ग्रामीण पुलिस विभाग को भी कोरोना की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। धीरे-धीरे पुलिस दल में कोरोना का प्रवेश शुरू हो गया है।

    वर्तमान में शहर पुलिस दल के 25 ग्रामीण पुलिस दल के 11 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए क्वारंटाइन किया गया है। कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस दल पर भी खतरा बढ़ गया है। 

    शहर पुलिस दल के 4 पुलिस अधिकारी और 11 थाना अमलदार कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि, ग्रामीण पुलिस दल में 11 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सभी पुलिसकर्मियों की स्थिति स्थिर है।