इगतपुरी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

Loading

  • विधायक खोसकर ने ली प्रशासकीय अधिकारियों की बैठक
  • स्थिति का जायजा लेकर दिया उपाय योजना करने का निर्देश

इगतपुरी. विधायक हिरामण खोसकर ने कहा कि तहसील में दिन-ब-दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से जनजागृति करने के लिए शहर का हर एक नगरसेवक अपने-अपने वार्ड में जनजागृति करे. तहसील के हर एक गांव के सरपंच और उपसरपंच द्वारा गांव में जनजागृति करना आवश्यक है. साथ ही शिक्षकों को भी कोरोना की पार्श्वभूमि पर जनजागृति करना आवश्यक है. इसके लिए तहसीलदार, गटविकास अधिकारी और मुख्याधिकारी आदि आदेश जारी करें.

ऐसी सूचना दी. वे तहसीलदार कार्यालय में आयोजित जायजा बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस समय तहसीलदार परमेश्वर कासुले, मुख्याधिकारी निर्मला गायकवाड़-पेखले, गटविकास अधिकारी लता गायकवाड़, सहायक गटविकास अधिकारी भरत वेंदे, पंचायत समिति सभापति जया कचरे, तहसील वैद्यकीय अधिकारी एम. बी. देशमुख, ग्रामीण अस्पताल की अधीक्षिका स्वरूपा देवरे, पुलिस निरीक्षक अशोक रत्नपारखी, वसीम सैयद, गोकुल थेटे, महेश शिरोले, गौरव राऊत, अमोल बोरावके आदि उपस्थित थे.