क्रेडाई ने किया शिवसेना पदाधिकारियों का सम्मान

Loading

सातपुर. सरकार ने एकात्मिक विकास नियंत्रण और प्रोत्साहन नियमावली (Unified DCPR) को मंजूरी देने से निर्माण और रिअल इस्टेट व्यावसायिकों को प्रोत्साहन मिलने वाला है। सरकार ने लिए इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में नाशिक क्रेडाई (Credai) ने मनपा के विपक्ष नेता अजय बोरस्ते और विलास शिंदे का सम्मान किया।

इस समय क्रेडाई (Credai)के अध्यक्ष रवी महाजन सहित क्रेडाई के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बोरस्ते ने कहा, शिवसेना और महाविकास आघाड़ी सरकार हमेशा नाशिक विकास के लिए प्रयासरत है। निर्माण व्यावसायिक और उपभोक्ता हित के लिए प्रयास किया जाएगा।