रमजानपुरा परिसर में भीषण आग, 18 परिवारों का उपयोगी सामान जलकर खाक

Loading

मालेगांव. शहर के रमजानपुरा परिसर के संजरी चौक में भीषण आग लग गई, जिसमें 18 परिवार के 30 से 40 लाख रुपए के घर का उपयोगी सामान जलकर राख हो गया. आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. दमकल विभाग के जवानों ने 4 घंटों की मेहनत के बाद आग नियंत्रित की.

इस घटना के बारे में दमकल विभाग के अधीक्षक संजय पवार ने कहा कि शनिवार अल सुबह 3 बजे के आसपास यह आग लगी. दरमियान रमजानपुरा परिसर में गश्त लगाने वाले पवारवाड़ी पुलिस थाना के दल को आग लगने की जानकारी मिलते ही, उन्होंने दमकल विभाग को अवगत कराया. इसके बाद तुरंत दमकल विभाग के जवान दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. दमकल विभाग ने 7 गाड़ियों से 15 राउंड लगाकर आग को काबू किया.

इस घटना में किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई, परंतु 18 परिवारों के का सामान जलकर खाक हो गया. यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री दादा भुसे और तहसीलदार चंद्रजीत राजपूत ने घटनास्थल पहुंचकर पीड़ितों से चर्चा की. दरमियान तुरंत पंचनामा कर पीड़ितों के खान-पान की व्यवस्था करने की सूचना भुसे ने प्रशासन को दी.