Reserved situation: Gehlot government returned support from Indian Tribal Party

Loading

जयपुर: राजस्थान की गहलोत सरकार पर आया संकट बढ़ता जारहा है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावत करेने के बाद सरकार में सहयोगी पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी ने गहलोत सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. पार्टी के अध्यक्ष महेश भाई वासवा ने सोमवार को अपने दोनों विधायकों को पत्र लिख कर विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान तटस्थ  रहने का आदेश दिया है. 

विधायकों को लिए जारी आदेश में पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘ राजस्थान में मौजूदा राजनीतिक संकट को देखते हुए विधानसभा के अंदर फ्लोर टेस्ट के दौरान दोनों विधायक ना तो कांग्रेस के पक्ष में, ना सचिन पायलट के पक्ष में और ना ही भाजपा के पक्ष मतदान करेंगे. इस दौरान दोनों विधायक तटस्थ रहेंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ आगर किसी भी विधायक ने आदेश का उल्लंघन किया, तो उसपर अनुशासत्मक कार्यवाही की जाएगी.’

बतादें कि भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधानसभा में दो विधायक है. जिन्होंने गहलोत सरकार को समर्थन दिया है. सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई बैठक में दोनों विधायक उपस्थित थे, वहीं दोनों विधायक इस समय कांग्रेस के विधायकों के साथ होटल में मौजूद है.