Odisha: Bank-post department to provide cash at home to elderly and differently-abled

Loading

भुवनेश्वर. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ओडिशा में बैंक और डाक विभाग के कर्मचारी अब बुजुर्गों तथा दिव्यांगों को घर पर ही नकदी उपलब्ध कराएंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बुजुर्गों और दिव्यांगों द्वारा फोन पर इस संबंध में मदद मांगे जाने पर नकदी उपलब्ध करायी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 स्थिति के कारण बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह दी गई है और इसी के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने सोमवार को यह फैसला किया। वित्त विभाग ने एक आदेश में कहा, ‘‘ डाक विभाग और बैंक के कर्मचारियों को फोन पर मदद मांगे जाने के बाद बुजुर्गों तथा दिव्यांगों के घर पैसे पहुंचाने के लिए परिसर से बाहर जाने की अनुमति दी गई है। इस दौरान उन्हें सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।” गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बुजुर्गों की पहचान संवेदनशील लोगों के तौर पर की है और उन्हें घर में रहने की सलाह दी गई है। स्थानीय अधिकारियों ने उनके पार्क में जाने के लिए समय भी निर्धारित किया है। वहीं, वित्त विभाग ने 31 अगस्त तक वित्त संस्थानों को सीमित कर्मचारियों के साथ काम करने की मंजूरी भी दी है। उसने कहा कि सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र के बैंक और बीमा कम्पनियों की बड़ी शाखाएं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर सकती हैं। वहीं पांच से कम कर्मचारियों वाली छोटी शाखाएं सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करते हुए सभी कर्मचारियों के साथ काम कर सकती हैं।