1/15

28 अक्टूबर 1978 को जन्मी अदिति राव हैदरी आज 34 साल की हो गईं हैं। उन्हें बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है।
2/15

लगभग एक दशक से ज़्यादा समय से अदिति बॉलीवुड में काम कर रही हैं।
3/15

अदिति ने 6 साल की उम्र से ही डांसर लीला सैमसंन से भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था।
4/15

अदिति ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'श्रींगारम' से की थी।
5/15

2007 में अदिति ने सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। लेकिन, साल 2013 में दोनों अलग हो गए।
6/15

अदिति ने बॉलीवुड में फिल्म 'दिल्ली 6' से कदम रखा। लेकिन इससे उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। अदिति को फिल्म 'ये साली जिंदगी' और 'रॉकस्टार' जैसी फिल्मों से नई पहचान मिली।
7/15

अदिति राव हैदरी, लंदन पेरिस न्यूयॉर्क, मर्डर 3, खूबसूरत, बॉस, गुड्डू रंगीला, फितूर, भूमि जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
8/15

अदिति ने बॉलीवुड के अलावा मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने साल 2006 में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से अपने करियर की शुरुआत की थी।
9/15

अदिति एक्टर के अलावा एक सिंगर भी हैं। अपनी फिल्म 'लंदन पेरिस न्यूयॉर्क' से उन्होंने सिंगिंग करियर में डेब्यू किया था।
10/15

अदिति इतनी खूबसूरत हैं कि उनपर कोई भी आउटफिट सूट हो जाता है। खासकर इंडियन कपड़ों में तो वो कहर ढ़ाती हैं।
11/15

अदिति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अदिति की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
12/15

अदिति अक्सर इंडियन आउटफिट में नज़र आती हैं। लेकिन, वह फिल्मों में बोल्ड सीन देने में पीछे नहीं रहती।
13/15

बता दें कि, आमिर खान की पत्नी किरण राव अदिति की मामा की बेटी हैं। अदिति को बॉलीवुड की स्टाइल ऑइकन भी कहा जाता है।
14/15

अदिति ने फिल्म पद्मावत में रानी मेहरुनिसा की भूमिका निभाई थी। अदिति के किरदार को लोगों ने बेहद पसंद किया था।
15/15

इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नज़र आने वाली हैं।