1/9

मुंबई: साउथ अभिनेत्री नयनतारा (Nayantara) और 'काथु वकुला रेंडु काधल' निर्माता विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। इस कपल ने गुरुवार को सुबह चेन्नई के एक रिसॉर्ट में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी की। इनकी शादी में कई सेलेब्स शामिल होते दिखाई दिए। शादी के दिन नयनतारा रेड कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आई वहीं विग्नेश शिवन ट्रेडिशनल आउटफिट में अच्छे लगे। दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे थे। आप भी नजर डाले इन खूबसूरत तस्वीरों पर-
2/9

नयनतारा और विग्नेश शिवम पति-पत्नी के रूप में अच्छे लग रहे थे।
3/9

इन खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विग्नेश ने कैप्शन दिया, "जस द बिगिनिंग ऑफ ए बिग, स्ट्रॉन्ग, क्रेजी लव स्टोरी विट यू माय #थंगामे! लव यू #थंगामे #कनमनी कादंबरी और अब मेरी पत्नी!"
4/9

5/9

6/9

7/9

8/9

9/9
