1/6

मुंबई: टीवी की सुपरहॉट अभिनेत्री अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) बेटे के जन्म के बाद से छोटे पर्दे से दूर है। वह अपना पूरा ध्यान बेटे आरव पर केंद्रित कर रही है। ऐसे में अदाकारा ने सोशल मीडिया पर बेटे के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कर वाहवाही बटोरी हैं। इन तस्वीरों में अनीता अपने बेटे के साथ काफी अच्छी लग रही है। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा- 'Verified
Just another day with my munchkin! Wearing @stylejunkiie' फैंस के अलावा टीवी सेलेब्स भी इन तस्वीरों पर कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आप भी नजर डाले-
2/6

'नागिन' एक्ट्रेस ने हाल में अपने सोशल मीडिया पर बेटे आरव के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं।
3/6

कुछ घंटो पहले शेयर इन तस्वीरों को अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
4/6

5/6

6/6
