1/11
मुंबई: शादी और रिसेप्शन की धूमधाम और चहल-पहल के बाद आखिरकार कॉमन वेल्थ विजेता रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) अपनी पत्नी पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के साथ मुम्बई में वर्सोआ स्थित अपने घर पर्ल-हाइट पहुचे जहाँ पर बहुत सादगी और सांस्कृतिक ढंग से पायल का गृहप्रवेश हुआ । संग्राम सिंह कहते हैं,' एक पति-पत्नी के तौर पर  हमारा गृहप्रवेश हुआ और हमने सत्यनारायण की पूजा भी घर पर रखी थी। हमने अपने स्टाफ में मिठाईया भी बाटी। वो कहते हैं कि,'शादी एक बहुत ही खूबसूरत अहसास हैं जहां पर आप एक दूसरे के लिए और ज्यादा जिम्मेदार हो जाते हो। जहाँ रोजमर्रा की उलझन से दूर होकर हमें एक दिशा मिल जाती हैं। शादी के बाद पायल काफी शांत हो गयी हैं। पहले की तरह वो छोटी-छोटी बातों पर बहस नही करती। यू कहें कि शादी के बाद अब वो ज्यादा स्थिर-शांत और परिपक्व हो गयी हैं'। देखें गृहप्रवेश की तस्वीरें-
मुंबई: शादी और रिसेप्शन की धूमधाम और चहल-पहल के बाद आखिरकार कॉमन वेल्थ विजेता रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) अपनी पत्नी पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के साथ मुम्बई में वर्सोआ स्थित अपने घर पर्ल-हाइट पहुचे जहाँ पर बहुत सादगी और सांस्कृतिक ढंग से पायल का गृहप्रवेश हुआ । संग्राम सिंह कहते हैं,' एक पति-पत्नी के तौर पर हमारा गृहप्रवेश हुआ और हमने सत्यनारायण की पूजा भी घर पर रखी थी। हमने अपने स्टाफ में मिठाईया भी बाटी। वो कहते हैं कि,'शादी एक बहुत ही खूबसूरत अहसास हैं जहां पर आप एक दूसरे के लिए और ज्यादा जिम्मेदार हो जाते हो। जहाँ रोजमर्रा की उलझन से दूर होकर हमें एक दिशा मिल जाती हैं। शादी के बाद पायल काफी शांत हो गयी हैं। पहले की तरह वो छोटी-छोटी बातों पर बहस नही करती। यू कहें कि शादी के बाद अब वो ज्यादा स्थिर-शांत और परिपक्व हो गयी हैं'। देखें गृहप्रवेश की तस्वीरें-
2/11
9 जुलाई को आगरा में बड़े ही धूमधाम से संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की मेहंदी, हल्दी ,संगीत और शादी हुई और फिर दिल्ली और अहमदाबाद में इन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा था।
9 जुलाई को आगरा में बड़े ही धूमधाम से संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की मेहंदी, हल्दी ,संगीत और शादी हुई और फिर दिल्ली और अहमदाबाद में इन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा था।
3/11
अब बहुत ही जल्द ये जोड़ा मुम्बमुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करनेवाले हैं।
अब बहुत ही जल्द ये जोड़ा मुम्बमुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करनेवाले हैं।
4/11
5/11
6/11
7/11
8/11
9/11
10/11
11/11