1/12

मुंबई: दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (International Indian Film Academy) यानी IIFA अवॉर्ड्स का आगाज हो गया है। 3 जून बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स IIFA अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर रॉक करते दिखाई दिए। इसमें अभिनेता शाहिद कपूर, सारा अली खान, जैकलीन फर्नांडीज, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, नेहा कक्कड़, रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख शामिल थे। इस अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान सबकी नजरें बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) पर टिकी दिखाई दी। ग्रीन कार्पेट पर सल्लू मियां का अंदाज देखने लायक था। आप भी नजर डाले IIFA अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट की ये शानदार तस्वीरें-
2/12

ब्लैक सूट IIFA 2022 में सलमान खान बेहद अच्छे लग रहे थे।
3/12

IIFA 2022 में सारा अली खान ने ब्लैक आउटफिट में जलवा बिखेरा
4/12

5/12

6/12

IIFA 2022 में शाहिद कपूर सूट में नजर आए
7/12

IIFA 2022 में अनन्या पांडे ने ब्लू ड्रेस में जीता फैंस का दिल
8/12

9/12

10/12

11/12

12/12
